Breaking NewsDurg Bhilaiछत्तीसगढ़

विधायक के प्रयास से संवरेगी रिसाली की सड़क

रिसाली

राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के प्रयास से नगर पालिक निगम की सड़क संवरेगी। नगरोत्थान के तहत निगम क्षेत्र की तीन सड़को का डामरीकरण कार्य किया जाएगा । इसके लिए शासन ने कुल 19 करोड़ 41 लाख रूपए की स्वीकृति दी है।

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के प्रयास से मैत्रीकुंज से मधुरिमा फेस 3 तक, आजाद चैक से आत्मानंद स्कूल कृष्णा टाकिज रोड तक एंव मुख्य मार्ग श्री राम चैक से बाला जी अपार्टमेंट तक के मुख्य मार्गो का संधारण और चैडी़करण किया जाएगा। सड़क के दोनो ओर आवश्यकतानुसार पेवर ब्लाक भी लगाया जाएगा। खास बात यह है कि दुर्ग ग्रामीण विधायक रिसाली के नागरिकों को मूलभूत सुविधा दिलाने प्रयासरत है। उनके ही प्रयास से विद्युतीकरण कार्य से लेकर नाली निर्माण समेत भवन निर्माण स्वीकृत हुआ है।

 

इन वार्डो को मिलेगी सुविधा

जिस मार्ग को संधारित किया जाएगा वह व्यस्त सड़कों में शामिल है। पूरे दिन लोगों की आवाजाही होती है। इसके अलावा वार्ड 27 मैत्रीनगर रिसाली, 28 शक्तिविहार रिसाली, 24 आजाद मार्केट रिसाली, 25 आशीष नगर पश्चिम रिसाली, 23 प्रगतिनगर रिसाली, वार्ड 05 एचएससीएल कालोनी रूआबांधा के नागरिकों को सुविधा मिलेगी।

 

विद्युतपोल पहले होगा शिफ्ट

सहायक अभियंता अखिलेश गुप्ता ने बताया कि कई जगह सड़क किनारे विद्युत पोल बेतरतीब तरीके से लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि पहले विद्युत पोल को व्यवस्थित करने का कार्य किया जाएगा। इसके बाद डामरीकरण का कार्य आरंभ होगा।

 

डी.पी.एस. चैक मार्ग का भी होगा उद्धार

 

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के प्रयास से डी.पी.एस. चैक से कल्याणी मंदिर चैक तक भी चाड़ीकरण कार्य होगा। इस कार्य को पूर्ण करने भिलाई इस्पात संयंत्र ने सहमति देते हुए प्रक्रिया आरंभ कर दी है। उल्लेखनीय है कि यह मार्ग रिसाली सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए मुख्य सड़क है।

Related Articles

Back to top button