Breaking NewsCrimeDurg Bhilaiछत्तीसगढ़

थाना पद्मनाथपुर पुलिस की कार्यवाही: गांजा बेचते आरोपी गिरफ्तार, ₹21,000 की सामग्री जब्त

ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत थाना पद्मनाथपुर पुलिस को एक और सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पोटिया चौक दुर्ग स्थित शिव मंदिर गार्डन के पास दबिश देकर एक व्यक्ति को गांजा बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

 

गिरफ्तार आरोपी की पहचान शेष नारायण वर्मा उर्फ जुगनू (उम्र 52 वर्ष, निवासी वार्ड 54, पोटियाकला, आबादीपारा, दुर्ग) के रूप में हुई है।

 

जप्त सामग्री का विवरण:

 

मादक पदार्थ गांजा — शुद्ध वजन 1.100 किलोग्राम, कीमत ₹5,500

गांजा बिक्री की नगदी — ₹500

मोबाइल फोन (Vivo कंपनी का) — कीमत ₹15,000

कुल जप्त संपत्ति: ₹21,000

गांजा को चिन्हांकित कर शीलबंद किया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया गया। चूंकि यह अजमानतीय अपराध की श्रेणी में आता है, इसलिए आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

 

दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन विश्वास के अंतर्गत नशे के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button