Breaking Newsछत्तीसगढ़

दंतेवाड़ा में नक्सलियों के तीन स्मारक ध्वस्त

दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने एक बार फिर बड़ा अभियान चलाते हुए मालेवाही थाना क्षेत्र के कहचेनार इलाके में तीन नक्सली स्मारकों को ध्वस्त कर दिया। इनमें से दो स्मारक लकड़ी से बनाए गए थे, जबकि एक स्मारक सीमेंट और कंक्रीट से निर्मित किया गया था।

 

यह कार्रवाई CRPF और डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के संयुक्त दल ने की। यह अभियान नक्सलियों द्वारा मनाए जा रहे शहीद सप्ताह (28 जुलाई से 3 अगस्त) से पहले चलाया गया, ताकि क्षेत्र में उनकी गतिविधियों को नियंत्रित किया जा सके।

 

ध्वस्त किए गए स्मारक

 

सीसीएम आनंद सुदर्शन करटम का स्मारक

प्लाटून 16 के डिप्टी कमांडर रामसू कोर्राम, जयमन का स्मारक

महिला माओवादी लीडर सनिता का स्मारक

पुलिस की रणनीति

 

पुलिस का मानना है कि शहीद सप्ताह को लेकर नक्सली अंदरूनी गांवों और जंगलों में सक्रिय हो जाते हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने पहले ही रणनीति तैयार कर कई इलाकों में गश्त और तलाशी अभियान तेज कर दिए हैं। हाल ही में, सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर बड़ी सफलता हासिल करते हुए नक्सलियों द्वारा डंप किए गए हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की थी

Related Articles

Back to top button