Breaking NewsCrimeDurg Bhilaiछत्तीसगढ़

दुर्ग में दिल दहला देने वाली घटना: मां ने 8 साल की बेटी के साथ किया आत्मदाह, इलाके में मची सनसनी

जिले के नंदनी थाना क्षेत्र स्थित बीएसपी टाउनशिप से एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक मां ने अपनी 8 वर्षीय मासूम बेटी के साथ आत्मदाह कर लिया। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक और स्तब्धता का माहौल है।

 

मृतका की पहचान जागेश्वरी साहू के रूप में हुई है, जो बीएसपी से सेवानिवृत्त अपने पिता के साथ टाउनशिप स्थित घर में रह रही थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जागेश्वरी का अपने पति से विवाद चल रहा था और धमतरी जिला न्यायालय में तलाक का मामला विचाराधीन था। घरेलू कलह और मानसिक तनाव के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।

 

बताया जा रहा है कि जागेश्वरी ने पहले घर में आग लगाई और फिर अपनी मासूम बेटी दिव्यांशी साहू के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया। घटना में दोनों की जलकर मौत हो गई। पुलिस को जब घटना की सूचना मिली, तो नंदनी थाना की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button