नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाली महिला गिरफ्तार

पाटन पुलिस की बड़ी कार्रवाई
ग्रामीणों से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला को किया गया गिरफ्तार।
आरोपी ने राजस्व विभाग के फर्जी नियुक्ति पत्र और चरित्र सत्यापन दस्तावेज तैयार कर लोगों को किया गुमराह।
आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत केस दर्ज।
दुर्ग । थाना पाटन में अपराध क्रमांक 134/2025 धारा 420 भादवि के तहत दर्ज मामले के अनुसार, दिनांक 16 जनवरी 2024 को आरोपी गीतांजली टंडन ने ग्राम सिपकोना निवासी एमन बंजारे से ₹2 लाख तथा अन्य ग्रामीणों से भी रकम लेकर उन्हें राजस्व विभाग के सहायक ग्रेड-3 और चपरासी पद पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया।
आरोपी ने फर्जी नियुक्ति पत्र और फर्जी चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र तैयार कर उन्हें सौंपा और ठगी की। मामले में शिकायत मिलने पर थाना पाटन में दिनांक 14 जुलाई 2025 को एफआईआर दर्ज की गई।
जांच के दौरान फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने पर प्रकरण में IPC की धारा 467, 468, 471 भी जोड़ी गई। आरोपी महिला गीतांजली टंडन घटना के बाद से फरार थी, जिसे दिनांक 17 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के परिजनों को सूचना दी गई और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी:
नाम: गीतांजली टंडन
पिता: लक्ष्मण टंडन
पता: ग्राम धमना, थाना जामगांव आर, जिला दुर्ग