हाईवे पेट्रोलिंग की मुस्तैदी से 76 घायलों को मिला तत्काल उपचार, 15 मरीजों के लिए बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

हाईवे पेट्रोलिंग-04 की टीम ने कुम्हारी पावर ग्रिड के पास अनियंत्रित होकर गिरे एक घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए 76 व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार देकर नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
15 गंभीर मरीजों को समय पर उपचार दिलाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर के उच्च चिकित्सा केंद्रों तक पहुंचाया गया।
हाईवे पर खड़े असुरक्षित वाहनों और सड़क पर घूमते मवेशियों को हटाने का कार्य लगातार जारी है।
दुर्ग । यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं ट्रैफिक जाम से राहत देने हेतु चार हाईवे पेट्रोलिंग यूनिट तैनात की गई हैं। ये टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित गश्त कर यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाए रखने का कार्य कर रही हैं।
दिनांक 16 जुलाई 2025 को दुर्ग से रायपुर की ओर जा रहे एक स्कूटी चालक (वाहन क्रमांक CG 07 CQ 0277) कुम्हारी पावर ग्रिड के पास अनियंत्रित होकर गिर गया। सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
कुम्हारी से अंजोरा बायपास तक की सीमा में इस वर्ष अब तक 76 सड़क दुर्घटना पीड़ितों को प्राथमिक उपचार दिलाकर अस्पताल पहुंचाया गया है। हाईवे पर पेट्रोलिंग टीम द्वारा लगातार गश्त करते हुए सड़क पर खड़े वाहनों को हटाने, मवेशियों के गले में रेडियम पट्टी लगाकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजने का कार्य किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त, रास्ते में खराब हुए वाहनों के पीछे स्टॉपर लगाने, चालकों से रेडियम को साफ करवाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी टीम द्वारा नियमित किए जा रहे हैं।
इस वर्ष 15 गंभीर मरीजों के परिवारीजनों द्वारा सहायता मांगने पर यातायात पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाया, जिससे उनके जीवन की रक्षा हो सकी।