Breaking NewsCrimeDurg Bhilaiछत्तीसगढ़
भिलाई 3 के NSPCL की कर्मचारी महिला ने लगाई फंसी?

काला सूरज। भिलाई 3 के NSPCL पावर प्लांट से सूत्रों में खबर आ रही है कि महिला स्टाफ के द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली गई ।
बता दे कि आज शाम लगभग 6 बजे के आसपास पुरैना पावर प्लांट में कार्यरत महिला के द्वारा फांसी लगाने की बात सामने आई है , सह कर्मी के द्वारा देखे जाने के बाद इसकी सूचना आला अधिकारियों की दी गई घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची है । महिला प्लांट में हाउस कीपिंग का काम करती है वही उसके द्वारा इस तरह का कदम क्यों उठाया गया है इसकी जांच हो रही है फिलहाल मामले में शव को सुपेला स्थित मर्चुरी में भेजवा दिया गया है ।