जन्मदिन पर चैतन्य बघेल गिरफ्तार: भूपेश बघेल के भिलाई-3 निवास पर ED की छापेमारी, कांग्रेस में हड़कंप

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई-3 स्थित निवास पर शुक्रवार तड़के प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने दबिश दी। शराब घोटाले के मामले में पूछताछ के बाद पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया। खास बात यह है कि शुक्रवार को ही चैतन्य का जन्मदिन भी है।
ईडी की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में निवास पर जुट गए। कई कार्यकर्ता ईडी की गाड़ियों के सामने लेट गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। सीआरपीएफ व पुलिस बल की मदद से ईडी टीम चैतन्य को लेकर किसी तरह रायपुर रवाना हुई।
इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत समेत कई विधायक अदालत पहुंचे। कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया। भूपेश बघेल ने एक्स पर तंज कसते हुए लिखा, “जन्मदिन का जैसा तोहफा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में कोई नहीं देता।”
ईडी की टीम सुबह करीब 6:15 बजे बघेल निवास पहुंची थी। पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य से बंद कमरे में घंटों पूछताछ की गई। बघेल साढ़े 10 बजे विधानसभा के लिए रवाना हुए, तब तक ईडी की कार्रवाई जारी थी। टीम के रवाना होने पर कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। पुलिस व सीआरपीएफ जवानों ने स्थिति संभाली।
पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई केंद्र सरकार की बदले की राजनीति है। उन्होंने लिखा कि “आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है, तमनार में अडानी के लिए काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठाना था, लेकिन ‘साहेब’ ने मेरे घर ईडी भेज दी।”
गौरतलब है कि ईडी पहले भी चैतन्य से पूछताछ कर चुकी है। यह दूसरी बार है जब केंद्रीय एजेंसी ने पूर्व मुख्यमंत्री के निवास पर छापा मारा है।