आधार कार्ड का दुरुपयोग कर अवैध सिम बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

वैशाली नगर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से सिम कार्ड रजिस्टर्ड कर बिक्री करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपियों ने बिना अनुमति के लोगों के आधार कार्ड का उपयोग कर सिम कार्ड रजिस्टर्ड किए थे।
कुमारी अमिका मगराज ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 मई 2024 को सुबह 9 बजे उसने अर्जुन नगर स्थित वी.आई. कंपनी के प्रमोटर चुन्नु मोबाइल से एक सिम कार्ड खरीदा। बाद में पता चला कि उसके आधार कार्ड का उपयोग कर एक और सिम कार्ड (मोबाइल नंबर 7772957264) रजिस्टर्ड कर बेचा गया है, जिसकी उसने कोई अनुमति नहीं दी थी। शिकायत पर धारा 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने निशा सिण्डे के साथ मिलकर अवैध रूप से सिम कार्ड रजिस्टर्ड करने की बात स्वीकार की। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
(01) चुन्नु कुमार, उम्र 20 वर्ष, छावनी
(02) निशा सिण्डे उर्फ नैना यादव, उम्र 20 वर्ष, खुर्सीपार
इस कार्रवाई में वैशाली नगर पुलिस की सराहनीय भूमिका रही।