Breaking NewsCrimeछत्तीसगढ़

कवर्धा में नाबालिग की हत्या का खुलासा: पड़ोसी और रिश्तेदार गिरफ्तार

कवर्धा के पांडातराई थाना क्षेत्र के खैरवारकला गांव में सुनसान मकान में खून से लथपथ मिली नाबालिग बच्ची की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस हृदयविदारक हत्याकांड में पुलिस ने बच्ची के पड़ोसी और रिश्तेदार राजीव घृतलहरे को गिरफ्तार किया है।

 

क्या था मामला?

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी तक पहुंचने में सफलता हासिल की। जांच में पता चला कि पुराने जमीन विवाद की रंजिश के चलते आरोपी ने सब्बल से ताबड़तोड़ वार कर नाबालिग की हत्या कर दी।

 

पुलिस की कार्रवाई

 

पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सब्बल को भी जब्त कर लिया है और हत्या का कारण पुरानी रंजिश को माना जा रहा है। इस सनसनीखेज हत्याकांड का आधिकारिक खुलासा आज कवर्धा एसपी धर्मेन्द्र सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे

Related Articles

Back to top button