तेरहवीं में व्यवस्था को लेकर विवाद, चाचा ससुर पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने आए युवक ने अपने ही चाचा ससुर पर धारदार चाकू से हमला कर घायल किया।
आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
मामले में आर्म्स एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं।
भिलाई । रुआबांधा बस्ती निवासी सुरेश सेट्ठी (48) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह 11 बजे वह अपने मामा सीनू कंडरा के घर अन्य लोगों के साथ बैठा था। उसी समय सीनू कंडरा का दामाद चंदन उड़के वहां आया और पिछली तेरहवीं कार्यक्रम में अच्छी व्यवस्था न होने की बात कहकर गालियां देने लगा।
विवाद बढ़ने पर वहां मौजूद मूर्ति नामक व्यक्ति ने आरोपी को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन चंदन ने जेब से धारदार चाकू निकालकर मूर्ति के पेट में वार कर दिया। बीच-बचाव करने आए अर्जुन के साथ भी मारपीट की गई।
मामले में थाना भिलाई नगर में अपराध क्रमांक 347/2025 धारा 109, 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। आरोपी की पतासाजी कर उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध करना स्वीकार किया।
आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू बरामद कर लिया गया। प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट भी जोड़ी गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
नाम: चंदन उड़के
उम्र: 30 वर्ष
पता: चिखली, जिला राजनांदगांव