Breaking NewsCrimeDurg BhilaiPoliceछत्तीसगढ़

दुर्ग में महिला मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

दुर्ग जिले से महिला मजदूर के आत्महत्या का मामला सामने आया है। एनएसपीसीएल पुरैना के पावर प्लांट के अंदर कार्यरत महिला मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुरक्षा गार्ड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

 

क्या हुआ था?

 

जानकारी के अनुसार, एनएसपीसीएल पुरैना के पावर प्लांट में 54 साल की रामेश्वरी साहू करीब 15 साल काम कर रही थी। रामेश्वरी ने प्लांट के अंदर ही कार्य स्थल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अब तक सामने नहीं आ पाया है।

 

पुलिस की कार्रवाई

 

फिलाहाल पुलिस को शव के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि एनएसपीसीएल प्लांट में कार्यरत महिला मजदूर रामेश्वरी साहू उम्र 54 वर्ष डुंडेरा निवासी में आज शाम को प्लांट के अंदर ही कार्य स्थल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुरानी भिलाई पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया ।

Related Articles

Back to top button