Breaking NewsCrimeDurg Bhilai

ध्वनि प्रदूषण के विवाद से तंग आकर व्यक्ति ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार

थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र के हथखोज स्थित शीतला पारा में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

मामला 7 सितंबर 2024 से शुरू हुआ, जब मोहल्ले में गणेश उत्सव के दौरान समिति द्वारा पंडाल में साउंड बॉक्स और पोंगा बजाया जा रहा था। वहीं रहने वाले धन्नूलाल साहू (55 वर्ष) को हार्ट की बीमारी थी और उन्होंने आवाज कम करने की कई बार गुहार लगाई। बावजूद इसके समिति के सदस्य गौरव उर्फ गोल्डी वर्मा ने न सिर्फ बात अनसुनी की, बल्कि ताना मारते हुए कहा कि “कान में रूई डाल लो, आवाज कम नहीं करूंगा।”

 

11 सितंबर को हुई बातचीत के बाद 13 सितंबर को डायल 112 पर शिकायत की गई, लेकिन उसके बावजूद भी तेज आवाज में साउंड बजते रहे। 14 सितंबर की रात आरोपी ने मृतक की दुकान पर आकर साउंड परमिशन का पेपर उसके मुंह पर मारते हुए कहा – “जो उखाड़ना है, उखाड़ लो” और धमकी दी।

 

रात में दोनों पक्ष थाने गए और समझौता कर लौट आए। कुछ घंटे बाद मृतक की तबीयत बिगड़ी और अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वे घर लौटे। रात 2 बजे के करीब गाली-गलौज और शोरगुल की आवाजें आईं, लेकिन सब सो गए। अगली सुबह जब परिवार के लोगों ने देखा तो धन्नूलाल घर के स्टोर रूम में फांसी पर लटका मिला।

 

पुलिस जांच के दौरान मृतक के कमर में एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें आरोपी द्वारा की गई प्रताड़ना को आत्महत्या का कारण बताया गया था। दोनों पुत्रों ने लिखावट की पहचान की। जांच में यह पुष्टि हुई कि गौरव वर्मा द्वारा लगातार मानसिक प्रताड़ना देने के कारण मृतक ने आत्महत्या की।

 

थाना प्रभारी की अगुवाई में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 14 जुलाई 2025 को सुबह 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश किया गया।

 

आरोपी का नाम: गौरव उर्फ गोल्डी वर्मा, उम्र 32 वर्ष, निवासी शीतला पारा हथखोज, वार्ड-2, थाना पुरानी भिलाई, जिला दुर्ग।

Related Articles

Back to top button