दुर्ग पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले देवार गिरोह का किया भंडाफोड़, 14 दोपहिया वाहन बरामद

जिले में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना पदमनाभपुर और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए अंतर जिला वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शराब भट्टी क्षेत्र से दो मोटरसाइकिलों में घूम रहे पांच संदिग्ध युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में मुख्य आरोपी प्रहलाद उर्फ बोडो देवार ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों नरेंद्र मरकाम, मोहन मरकाम, राजेश देवार और मुकेश देवार के साथ मिलकर दुर्ग, राजनांदगांव और बालोद जिलों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है।
प्रहलाद उर्फ बोडो देवार थाना पदमनाभपुर के दो पुराने मामलों में पहले से फरार था। उसने बताया कि चोरी की गई मोटरसाइकिलें अटल आवास क्षेत्र के एक खंडहर मकान में छिपाकर रखी गई थीं, जिन्हें बेचने की तैयारी की जा रही थी।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने वहां से कुल 14 दोपहिया वाहन बरामद किए, जिनमें 01 एक्टिवा, 02 पल्सर, 02 सीडी डिलक्स, 06 एचएफ डिलक्स, 02 टीवीएस एक्सल और 01 यामाहा FZ शामिल हैं। बरामद वाहनों की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई गई है।
गिरफ्तार आरोपी:
नरेंद्र मरकाम (23 वर्ष), लालबाग, राजनांदगांव
मोहन मरकाम (24 वर्ष), बासिन, बालोद
मुकेश मरकाम (44 वर्ष), सलोनी, राजनांदगांव
राजेश मरकाम (42 वर्ष), सुरगी, राजनांदगांव
प्रहलाद उर्फ बोडो देवार (20 वर्ष), राजनांदगांव
कार्रवाई में शामिल टीम:
एसीसीयू से निरीक्षक प्रमोद रूसिया, किरेन्द्र सिंह, प्रदीप सिंह, सनत भारती, हिरामन साहू
थाना पदमनाभपुर से निरीक्षक राजकुमार लहरे, रोहित कर्माकर, ओमप्रकाश देशमुख, भरथरी निषाद और दिनेश राजपूत शामिल रहे।
पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध आगे की वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।