Breaking NewsDurg Bhilaiछत्तीसगढ़

दुर्ग में ‘ऑपरेशन सुरक्षा’ के तहत सड़क कटिंग बंद, लेफ्ट टर्न और डिवाइडरों में भी सुधार

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ‘ऑपरेशन – सुरक्षा’ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत नेशनल हाईवे-53 पर डिवाइडर में बने अवैध एवं असुरक्षित कटिंग को बंद किया जा रहा है।

 

पूर्व में छोटे कटिंग को बंद किया गया था, अब मजार सुपेला के पास ओवरब्रिज के आगे चोरी या टूट चुके जाली वाले कटिंग को हटाकर वहां कंक्रीट डिवाइडर बनाए जा रहे हैं। कुम्हारी से गुरुद्वारा तिराहा तक के मार्ग में कई जगह ऐसे असुरक्षित कटिंग बने थे, जिससे रात के समय सड़क पार करते समय दुर्घटनाएं होने की संभावना बढ़ जाती थी।

 

यातायात पुलिस द्वारा यह मुद्दा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उठाया गया था, जिसके आधार पर संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके परिपालन में सुधार कार्य किया जा रहा है।

 

साथ ही पटेल चौक दुर्ग में स्टॉपर से बने लेफ्ट टर्न फ्री की जगह अब डिलिनेटर (बोलार्ड) लगाकर व्यवस्थित लेफ्ट टर्न फ्री मार्ग बनाया गया है, जिससे यातायात ज्यादा सुरक्षित और व्यवस्थित हो सके।

 

यातायात पुलिस द्वारा सड़क की अभियांत्रिक त्रुटियों को दूर करने हेतु संबंधित विभागों से समन्वय कर सुधार कार्य लगातार किया जा रहा है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाई जा सके और आम जनता को सुरक्षित यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके।

Related Articles

Back to top button