विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल का तीन दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न, युवाओं ने लिया संगठन और धर्म का पाठ

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा तीन दिवसीय संभाग स्तरीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन 11 से 13 जुलाई तक पंचवटी मांगलिक प्रांगण, गजपारा दुर्ग में किया गया। इस वर्ग में दुर्ग, बेमेतरा और कवर्धा जिलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और धार्मिक, संगठनात्मक एवं सामाजिक विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन क्षेत्र संगठन मंत्री जितेंद्र सिंह पवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रांत सह मंत्री घनश्याम चौधरी, प्रांत सह मंत्री नंदूराम साहू, बजरंग दल प्रांत सह संयोजक शुभम नाग सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
शाम को सत्संग कार्यक्रम में भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। वर्ग के दूसरे दिन धर्मांतरण, लव जिहाद, हिंदू जीवन दर्शन, श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन जैसे विषयों पर चर्चा की गई। वक्ताओं में चंद्रशेखर वर्मा, ऋषि मिश्रा, जुगराजधर द्विवेदी, संतोष गोलछा, निलेश शर्मा और राहुल गुलाटी शामिल रहे।
अंतिम दिवस में नंदूराम साहू ने समिति निर्माण, सत्संग विस्तार जैसे विषयों पर जानकारी दी। समापन अवसर पर शुभम नाग और यशपाल साहू की उपस्थिति रही।
प्रशिक्षण वर्ग के दौरान कार्यकर्ताओं ने शहर में पथ संचलन किया, जिसका नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। वर्ग में बड़ी संख्या में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें अनिल गुर्जर, राकेश रामलोचन तिवारी, शैलेंद्र सोनी, मनीष बुचासिया, सौरभ देवांगन, बलदाऊ साहू, रोहित दूबे, यशमित सिंग, टूमन जांगड़े, कुणाल शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे।